Thursday 7 May 2015

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान को 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में मुंबई के सत्र न्यायालय के फैसले से एक बार फिर न्याय पर लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है। लोगों ने ऐसा भी होते देख लिया जब कोई हिरो रोता हो भारतीय न्याय प्रणाली ने एक बात का सबूत तो जरूर दे दिया है कि चाहे कोई कितना भी दबंग क्यों न हो लेकिन जब कठघरे में खड़ा होतो है तो, अंग दब-सा जाता है। मजबूत दिल कमजोर पड़ने लगता है सिक्स पैक भी ढीले पढ़ने लगते है। सारा हिरोगीरी हवा होनें लगता है। वो कहते है कि मैं किसी की नहीं सुनता, अपने आप की भी नहीं सुनता। किसी की न सुनने वाले को एक दिन कीमत तो चुकानी ही पड़ती है, क्योंकि जब वह किसी की नहीं सुनता तो गलती कर बैठता है, और हर गलती कीमत मांगती है, शायद इस गलती का किमत पांच साल की सजा हो। 

सलमान को मिले सजा से मैं दुखी हूं पर सलमान के ऊपर जैसे आरोप लगे है या जिसमें वो दोषी पाये गये है। उन पर सलमान को खुद ही अमल करना होगा वो दोषी है या नहीं मुझे नहीं पाता ? पर मैं जिस सलमान को पसंद करता हूं वो 'मैंने प्यार किया, हम आप के है कौन साजन' के थे। जो थोड़ा शर्मिला थोड़ा चुलबुला अपने बदमासियों से लोगों के दिलों पर राज करने वाला अपने धून का पक्का सलमान जो उनके चेहरे पर झलकता भी था। आपने धिरे-धिरे बॉलीवुड में पांव जमाया और आपकी फिल्में सौ करोड़ के आकड़ों को पार करने लगा सारे सुपर स्टार आपके सामने फूस होने लगे। लोगों ने आप को चाहा है। आप उनकी चाहत का ख्याल रखे। हम सब किसी न किसी छोटे बड़े गुणाह की सजा भुकते रहते है। कभी अंदर से तो कभी बाहर से लेकिन आप उन लोगों के बारे में भी सोचे जिसने आपके कार के नीचे आ कर, जान गवाया है। आप उनके परिवार के बारे में सोचे वो पिछले 13 सोलों से कैसे जी रहे है।शायद वो भी आपको चाहने वाला ही रहा हो। आप उन्हें मदद करे इस में दो राय नहीं की आप ने बहुत असहाय लोगों की मदद की है आप दोस्तो के दोस्त और तलबगारो के मददगार है।

आप अकेले नहीं है बॉलीवुड में जिसे सजा हुआ है। इस लिस्ट में संजय दत्त, मोनीका बेदी जैसे कई और स्टार भी शामील है। मोनीका बेदी जहां सजा काट कर बाहर आ चुकी है तो वहीं संजय दत्त सजा काट रहे है। आपको अभी सत्र न्यायालय में सजा मिला है। आप के पास अभी उच्च न्यायालय है जिसके दरवाजे आपने खटखटाया भी है। इसके बाद भी आप उच्चतम न्यायालय जा सकते है। लेकिन सब जगहों पर जाने से पहले आप एक बार सोच ले अगर आपको लगे की आप बेगुनाह है तो आप बेशक जाये अगर आप को जरा भी लगता है कि आप इस गुणाह में शामिल है तो मैं यही चाहुंगा कि आप इस का गुणाह का पराश्तिच करें, और फिर से वो सलमान बन कर आऐं। जो आप 'साजन, हम साथ साथ में' हुआ करते थे। तब जाकर आप सही में प्रेम रतनधन पायेंगे। नहीं तो आप किक ही कहलायेंगे।
Categories:

0 comments:

Post a Comment